लाक डाउन के चलते मानसिक रूप से परेशान मजदूर ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
हमीरपुर। लाक डाउन के चलते काम धंधा ठप हो जाने से मानसिक रूप से परेशान युवक ने बुधवार को सुबह 9 बजे देवगांव के समीप गेट संख्या 35 व 36 के मध्य मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के जलाला गांव के निवासी रामकरण सिंह के 3 पुत्र हैं।
सबसे बड़ा पुत्र अनिल सिंह 25 वर्ष पंजाब में रहकर मजदूरी करता था। लाक डाउन के पूर्व होली पर्व पर यह गांव लौट आया था। इसके बाद लाक डाउन हो जाने से यह गांव में ही रुका हुआ था। काम धंधा छूट जाने से यह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। लगातार लाक डाउन बढ़ने से परेशान होकर यह आए दिन ऊलजलूल हरकतें करते हुए परिजनों को परेशान करता था। मंगलवार की शाम 7 बजे अचानक घर से गायब हो गया।
देर रात घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की परंतु कोई सुराग नहीं लगा. सुबह इसने 9 बजे के आसपास गुजरी मालगाड़ी से गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर देवगांव के समीप गेट संख्या 35 व 36 के मध्य कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।