प्लास्टिक की पिस्टल लगाकर ट्रक चालकों से लूट
सूचना पर पहुंची यूपी 112 टीम ने युवक को गिरफ्तार किया
हमीरपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सहजना गांव के पास खदान के रास्ते में शराबी युवकों ने प्लास्टिक की खिलौना पिस्टल दिखाकर लूटपाट की। ट्रक चालकों की सूचना पर यूपी 112 को दी। जिस पर मौके पर पहुंची टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया। टीम ने लूट के रुपये व प्लास्टिक की पिस्टल भी बरामद की।
कलौलीतीर गांव निवासी मनोज कुमार ने एक प्लास्टिक की पिस्टल लेकर सहजना गांव के पास खदान जाने वाले रास्ते में खड़ा हो गया। जहां से आने जाने वाले ट्रकों को दिखाकर चालको से लूटपाट करने लगा। उसने फतेहपुर जनपद के थाना बकेवर के रूसी गांव निवासी चालक रामचंद्र व कानपुर नगर के बिधनू थानाक्षेत्र के हरबसपुर निवासी सियाराम से एक एक हजार रुपये लूट लिए।
ट्रक चालक रामचंद्र ने इसकी सूचना यूपी 112 को दी। पीआरवी संख्या 1217 में ड्यूटी दे रहे कमांडर संजय सिंह, सब कमांडर रमेश मौर्या व चालक शत्रुघन सिंह ने मौके पर पहुंचकर आरोपित युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से नकली पिस्टल व लूट के रुपये बरामद किया। आरोपी को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।