बिरखेरा की अस्थाई गौशाला से समर्सिबल पंप चोरी
सुमेरपुर। सुमेरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बिरखेरा की अस्थाई गौशाला से बीती रात अज्ञात चोर समर्सिबल पंप चोरी कर ले गये। इससे रविवार को गौशाला में जलापूर्ति नहीं हो सकी और बेजुबान गोवंश गर्मी में पानी के लिए चिल्लाते रहे।
बिरखेरा गांव निवासी अशोक कुमार यादव ने बताया कि बीती रात अस्थाई गौशाला में लगा समर्सिबल पंप अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। इससे बेजुबान गायों के लिए पानी का संकट खड़ा हो गया है. घटना से पुलिस को अवगत कराया गया है।