दूसरे दिन भी पुलिस ने किया कस्बे में फ्लैग मार्च
सुमेरपुर। लाक डाउन के दौरान किसी तरह की ढील ना हो, इस उद्देश्य से पुलिस का पैदल गश्त सुमेरपुर कस्बे में दूसरे दिन भी जारी रहा। पुलिस का कहना है कि लाक डाउन की अवधि 17 मई तक है। इस दौरान शर्तों के साथ कुछ रियायत दी जा सकती है, लाक डाउन से छूट नहीं होगी। शनिवार से पुलिस व प्रशासन लाक डाउन के प्रति कुछ ज्यादा ही सजग है। शनिवार को सुमेरपुर कस्बे में दो बार फ्लैग मार्च करके लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई थी।
रविवार को थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव के नेतृत्व में सुमेरपुर कस्बे में पुनः फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस ने कस्बे के मैथिली शरण गुप्त मार्ग, कमलेश तिराहा, स्टेशन मार्ग, पैलानी मार्ग चौराहा से नेहा चौराहा तक पैदल मार्च करके लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गयी। इस दौरान बेवजह सड़कों में घूम रहे युवाओं के साथ तय समय के बाद गली कूचे में दुकान खोलने वालों की जमकर खबर ली गई।