मजदूर दिवस पर किया रक्तदान
भरुआ सुमेरपुर। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर जिला अस्पताल से आई बीटी वैन में एक दर्जन से ज्यादा रक्तदाताओं रक्तदान किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार व रिमझिम इस्पात लिमिटेड के 9 कर्मियों ने रक्तदान में हिस्सा लिया।
अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व निर्धारित तिथि पर शुक्रवार को ब्लड डोनर वाहन आया। कस्बे के सुरेश कुमार गुप्ता व उनके पुत्र ने रक्तदान किया। इसी तरह राजेन्द्र त्रिपाठी, राजशेखर प्रजापति ने रक्तदान कर इस महादान में शामिल हुए। रिमझिम इस्पात लिमिटेड में फैक्ट्री मैनेजर मनोज गुप्ता के प्रोत्साहित करने पर फैक्ट्री कर्मी आशीष कुमार, नीतीश कुमार, बांके गुप्ता, ईशांत, प्रेमनारायण, मनीष मित्तल, रावेंद्रर झा, योगेंद्र सिंह,रितेश कंचन ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। इस मौके पर कंपनी के निदेशक संजीव कुमार, मनोज कुमार गुप्ता,मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे। रक्त लेने के जिला अस्पताल की ब्लड यूनिट डॉ हरेंद्र यादव, प्रियंका अवस्थी,कुलदीप व्यास,वीरेंद्र यादव,प्रमोद द्विवेदी,प्रमोद यादव आदि शामिल रहे।