किसी भी लाभार्थी को पोषाहार से वंचित नहीं किया जाएगा
भरुआ सुमेरपुर। गर्भवती महिलाओं व शिशुओं को घर-घर पोषाहार पहुंचाने का क्रम आंगनवाड़ियों द्वारा दूसरे दिन भी जारी रहा। विकासखंड क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा पंचायतों में शुक्रवार को घर-घर पोषाहार बांटा गया।
बाल विकास विभाग की प्रभारी सीडीपीओ माया देवी ने बताया कि शासन के निर्देश पर घर-घर पोषाहार वितरण का क्रम दूसरे दिन ग्राम पंचायत सौखर, नारायनपुर, चंदपुरवा बुजुर्ग,विदोखर पुरई, मवई जार, छानी खुर्द, विदोखर मेदनी, छानी बुजुर्ग, अतरार, बिरखेरा, टेढ़ा आदि ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषाहार का घर-घर जाकर वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी वितरण जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी लाभार्थी को पोषाहार से वंचित नहीं किया जाएगा। शिकायत पाने जाने पर आंगनवाड़ी कार्य कत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।