थर्मो स्क्रीनिंग के बाद ही मंडी में मिलेगा प्रवेश
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में साप्ताहिक बाजार के दिन भीड़ बढ़ने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए मंडी सचिव ने किसानों, पल्लेदारों, व्यापारियों एवं बिचौलियों को थर्मो स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया।
कस्बे में बुधवार को साप्ताहिक बाजार होता है । इस दिन अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा भीड़भाड़ रहती है। बुधवार को भीड़ बढ़ने की संभावना को देखकर मंडी सचिव रामसेवक वर्मा ने मंडी आने वाले प्रत्येक व्यापारी, किसानों,पल्लेदारों,बिचौलियों को मुख्य गेट पर रोक कर हर व्यक्ति की थर्मो स्क्रीनिंग कराई। सचिव के इस कदम से गल्ला मंडी में आने वाले लोगों में हड़कंप मच रहा।इस मौके पर पुलिस भी मौजूद रही। सचिव ने बताया कि यह कदम एतिहात के तौर पर उठाया गया है। यह सिलसिला मंडी में निरंतर आगे भी जारी रहेगा। उधर वायरस न फैले इसके लिए पूरी मंडी को सेनेटाइज किया गया।