भाजपा जिलाध्यक्ष ने भोजन किट मुहैया कराई
चंदपुरवा बुजुर्ग में गरीबो को राशन किट देते भाजपा जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता।
भरुआ सुमेरपुर। हिंदुस्तान यूनिलीवर के सहयोग से गरीबों को राशन किट मुहैया कराने का अभियान परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा जारी है। बुधवार को क्षेत्र के ग्राम चंदपुरवा बुजुर्ग, इटरा, बांक, पलरा के निराश्रित गरीब परिवारों को भाजपा जिलाध्यक्ष ने नायब तहसीलदार के साथ मिलकर भोजन किट मुहैया कराई।
परमार्थ समाज सेवी संस्थान के परियोजना समन्वयक अरविंद तिवारी ने बताया कि यूनिलीवर के सौजन्य से क्षेत्र के गरीबों को मदद मुहैया कराने का कार्य निरंतर जारी है। बुधवार को चंदपुरवा बुजुर्ग में 75,इटरा में 18, पलरा में 24 एवं बांक में 38 लोगों को राहत सामग्री प्रदान की गई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता एवं नायब तहसीलदार विजयप्रताप सिंह के हाथों से वितरण कराया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री गणेश यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामबिहारी कुशवाहा, प्रधान रामलखन प्रजापति, लल्लू यादव, गुलाब सिंह आदि मौजूद रहे।