कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
थानाध्यक्ष को सम्मानित कर मास्क देती डॉ सुनीता सागर
भरुआ सुमेरपुर। परमलाल सेवा समिति ने कोरोना योद्धाओं को मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स आदि सामग्री देकर सम्मानित करते हुए जागरूकता पम्पलेट सामग्री मुहैया कराई। परमलाल सेवा समिति के डॉ एसके चक्रवर्ती ने थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव को महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए मास्क, हर्बल सैनिटाइजर,ग्लब्स के साथ कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने की सामग्री उपलब्ध कराई।
इसके बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों को सम्मानित करते हुए वायरस से बचाव करने की सामग्री प्रदान करते हुए कहा कि मीडिया की सक्रियता से ही समाज में जागरूकता पैदा हो रही है। मीडिया का प्रयास काबिले तारीफ है । इस मौके पर डॉ जितेंद्र सागर, डॉ सुनीता सागर, ज्ञान बाबू ,अखिलेश श्रीवास, अखिलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे। डॉक्टर चक्रवर्ती ने बताया कि थानाध्यक्ष को स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित 50 मास्क उपलब्ध कराए गए हैं ।