श्रेयस अय्यर को वनडे कप्तानी सौंपने की अफवाहों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी

अय्यर को हाल ही में एशिया कप 2025 की टीम से बाहर कर दिया गया, जिसके बाद चर्चा और भी तेज हो गई कि बोर्ड उन्हें कप्तानी के लिए तैयार कर रहा है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रेयस अय्यर को लेकर चल रही कप्तानी की चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि अय्यर को वनडे टीम का अगला कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन अब बोर्ड ने साफ कर दिया है कि इस विषय पर किसी स्तर पर कोई बातचीत नहीं हुई है।

अफवाहों की शुरुआत
रोहित शर्मा के भविष्य और कप्तानी से जुड़े फैसलों को लेकर अटकलें तेज थीं। माना जा रहा था कि 2027 वनडे विश्व कप की दिशा में टीम इंडिया को नया कप्तान मिल सकता है और इस दौड़ में श्रेयस अय्यर का नाम सबसे आगे बताया जा रहा था। अय्यर को हाल ही में एशिया कप 2025 की टीम से बाहर कर दिया गया, जिसके बाद चर्चा और भी तेज हो गई कि बोर्ड उन्हें कप्तानी के लिए तैयार कर रहा है।

BCCI का स्पष्ट बयान
BCCI सचिव देवाजित सैकिया ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह सब उनके लिए नई जानकारी है और ऐसी कोई योजना फिलहाल बोर्ड की ओर से नहीं बनाई गई है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अय्यर की कप्तानी पर मीडिया में चल रही अटकलें सिर्फ अफवाह हैं और उनका कोई आधिकारिक आधार नहीं है।

चयन पर उठे सवाल
अय्यर के एशिया कप टीम से बाहर होने ने क्रिकेट जगत में बहस छेड़ दी है। कई पूर्व खिलाड़ियों और विशेषज्ञों ने इसे गलत फैसला बताया और सवाल उठाया कि हाल ही में स्थिर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को इतनी बड़ी टूर्नामेंट से बाहर क्यों रखा गया। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने इस पर नाराजगी जताई।

BCCI का तर्क
बोर्ड ने चयन को लेकर यह जरूर स्पष्ट किया कि अय्यर को रिजर्व खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं करने का निर्णय सोच-समझकर लिया गया। BCCI का मानना है कि अगर उन्हें टीम में शामिल किया जाता और उन्हें बेंच पर बैठना पड़ता, तो यह उनके आत्मविश्वास पर नकारात्मक असर डाल सकता था। इसलिए फिलहाल उन्हें बाहर रखना ही उचित समझा गया। भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अग्रकर ने टीम की घोषणा के दौरान अय्यर की गैरमौजूदगी पर सफाई दी थी। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘श्रेयस के मामले में यह न उनकी गलती है, न हमारी। बस इतना है कि टीम में सिर्फ 15 खिलाड़ियों को चुना जा सकता है, और फिलहाल उन्हें अपने मौके का इंतजार करना होगा।’

अय्यर शानदार फॉर्म में चल रहे
अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पांच मैचों में 243 रन बनाए और वह भारत के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। कुल मिलाकर टूर्नामेंट में वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उनका औसत 48.60 रहा, जिसमें दो अर्धशतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 शामिल था। हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2025 में भी अय्यर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। वह टूर्नामेंट के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ सीजन खेला। उन्होंने 17 मैचों में 604 रन बनाए, औसत 50.33 रहा और स्ट्राइक रेट 175.07 का था। इस दौरान उन्होंने छह अर्धशतक जड़े और नाबाद 97 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा।

आगे का रास्ता
टी20 विश्व कप जीत के बाद से अय्यर लगातार अच्छे फॉर्म में हैं। मुंबई के इस बल्लेबाज ने पिछले 26 टी20 मैचों में 949 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 49.94 और स्ट्राइक रेट 179.73 रहा। उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक जड़े हैं। इस अवधि में उनका सर्वोच्च स्कोर 130* नाबाद रहा। इस वक्त टीम इंडिया नए संयोजन के साथ एशिया कप की तैयारी में जुटी है। हालांकि, अय्यर को टीम से बाहर किए जाने और कप्तानी की अफवाहों ने माहौल को गर्म कर दिया है। फिलहाल इतना साफ है कि BCCI ने कप्तानी को लेकर अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया है और रोहित शर्मा के ही कप्तानी संभालने की संभावना है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker