हाथ की टैनिंग होगी छूमंतर, बस इस्तेमाल करके देख लें ये मास्क

यदि आपके हाथ भी टैनिंग की वजह से काले पड़ रहे हैं तो हमारा बताया घरेलू नुस्खा आजमाकर देख लें। इससे आपको अवश्य ही राहत मिलेगी।
टैनिंग एक ऐसी समस्या है, जिससे हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। कई बार तो तमाम तरह की सनस्क्रीन इस्तेमाल करने के बावजूद भी टैनिंग पीछा नहीं छोड़ती। खासतौर पर अगर बात करें हाथों की टैनिंग की तो उसके कारण तो बहुत से लोग हाफ स्लीव तक पहनना एकदम से बंद कर देते हैं।
अगर आप भी हाथों की टैनिंग से परेशान हैं तो ये लेख आपके लिए है। यहां हम आपको बताएंगे, एक ऐसे नुस्खे के बारे में जिसके इस्तेमाल से बाद आपके हाथ एकदम से चमक उठेंगे। खास बात तो ये है कि इस नुस्खे को आजमाने के लिए आपको किसी तरह के पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही इससे आपको किसी तरह के साइड इफेक्ट का खतरा रहेगा। आपको बस एक बार पैच टेस्ट करके इसको ट्राई कर लेना है।
टैनिंग हटाने वाला मास्क बनाने का सामान
1 पका हुआ टमाटर
1 चम्मच दानेदार चीनी
1 चम्मच एलोवेरा जेल
बनाने का तरीका
टैनिंग हटाने वाले इस मास्क को तैयार करना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले तो आपको टमाटर को काट कर उसका गूदा निकाल लेना है। अब इस गूदे को मैश करते हुए उसमें पिसी हुई चीनी और फिर एलोवेरा जेल मिक्स करें। तीनों चीजों को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।
ऐसे करें इस्तेमाल
पेस्ट तैयार करने के बाद इसे साइड में रख दें और पहले हाथ-पैरों को अच्छी तरह से धो लें। हाथ-पैर धोने के बाद तैयार मास्क को स्किन पर सही से अप्लाई करें। 5 मिनट इसे ऐसे ही छोड़ दें।
जब ये हल्का सूखने लगे तो हाथ गीले करके सर्कुलर मोशन में मसाज करें। ये स्क्रब की तरह काम करेगा। 5 मिनट तक मसाज करते रहें, ताकि स्किन की डीप क्लीनिंग हो जाए। 5 मिनट के बाद पानी से हाथ-पैर धो लें।
कब करें इस्तेमाल
यदि आप इस मास्क से जरिए अपनी हाथों की टैनिंग को गायब करना चाहते हैं तो हफ्ते में दो बार इस मास्क का इस्तेमाल करें। सिर्फ हफ्ते में दो बार इस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा खिल उठेगी।