अस्मिता खेलो इंडिया स्टेट वुशू लीग में मुजफ्फरपुर वुशू टीम ऑल ओवर चैंपियन

अस्मिता खेलो इंडिया स्टेट वुशू लीग में मुजफ्फरपुर वुशू टीम ओवरऑल चैंपियन रही। सभी कोटि में मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों ने अन्य जिले को हराया।
खेलो इंडिया राज्य स्तरीय अस्मिता घोष का आयोजन 17 से 18 अगस्त तक शाम को साई एसटीसी, पटना के राजेंद्रनगर में किया गया। इसका आयोजन बिहार वुशू संघ और पटना वुशू संघ के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि वीणा गुप्ता (पूर्व जिला गवर्नर, लायंस क्लब पटना), विशिष्ट अतिथि डॉ. अमूल्य कुमार सिंह (अध्यक्ष, बिहार वुशू संघ), डॉ. संजय श्रीवास्तव (वाइस चेयरमैन, बिहार वुशू संघ), सोमेश्वर राव चमन (साई एसटीसी सेंटर पटना), सुमन मिश्रा (महासचिव, बिहार वुशू संघ), डॉ. बी. प्रियम (उपाध्यक्ष, बिहार वुशू संघ) और सूरज कुमार (महासचिव, पटना वुशू संघ) ने किया।
प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 250 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। 18 अगस्त, 2025 को समापन समारोह का आयोजन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि साई एसटीसी सेंटर के इंचार्ज सोमेश्वर राव चमन थे। इस समारोह में मुजफ्फरपुर वुशू संघ ने 99 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, बक्सर वुशू संघ ने 53 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और पटना वुशू संघ ने 41 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से उनमें खास उत्साह है और उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है।
मुजफ्फरपुर जिले के खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विवरण:
सीनियर वर्ग (ताओलु स्पर्धा)
स्वर्ण पदक: ईशा मिश्रा, अपराजिता मिश्रा, सपना कुमारी, अनामिका भारती, गेसू कुमारी।
जूनियर वर्ग
स्वर्ण पदक: कृष्णा कुमारी।
सांडा स्पर्धा
कांस्य पदक: दिव्या कुमारी (अंडर 45 किग्रा), गौरी कुमारी (अंडर 52 किग्रा), अनिता कुमारी (अंडर 56 किग्रा)।
रजत पदक: निहारिका कुमारी (अंडर 60 किग्रा)।
स्वर्ण पदक: साक्षी कुमारी (अंडर 75 किग्रा)।
अन्य पदक विजेता
सीनियर वर्ग:
स्वर्ण पदक: वैष्णवी कुमारी।
रजत पदक: प्रज्ञा पाराशर, अनोखी कुमारी।
सब-जूनियर वर्ग:
स्वर्ण पदक: अंजली कुमारी, नंदिनी कुमारी, स्नेहा कुमारी, अनामिका कुमारी, दीपिका कुमारी, प्रीति कुमारी।
रजत पदक: खुशी कुमारी, अनन्या कुमारी, संध्या कुमारी, स्वीटी कुमारी।
कांस्य पदक: अर्चना कुमारी, श्रुति कुमारी।