‘अब कोई मतलब नहीं…’Yashasvi Jaiswal के ड्रॉप होने पर Sunil Gavaskar का रिएक्शन वायरल

दिग्गज सुनील गावस्कर ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड पर यशस्वी जायसवाल के चयन न होने पर बात करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि चयन समिति के फैसले के बाद विवाद पैदा करना ठीक नहीं है। गावस्कर ने शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाने के फैसले को सही ठहराया और यशस्वी जायसवाल के टीम में ना चुने जाने पर भी रिएक्ट किया।

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सुनील गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल का नाम एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड पर पूछे गए सवाल पर बात करने से मना किया।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का 19 अगस्त को एलान हुआ, जहां कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया, जबकि उप-कप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी गई। टीम में यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं मिली, जिसके बाद लोग सेलेक्टर के इस फैसले पर सवाल खड़ कर रहे हैं।

इस पर पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने कहा कि लोगों अपनी राय दे सकते, लेकिन स्क्वॉड के एलान से पहले तक, एक बार सेलेक्शन कमेटी ने फैसला सुना दिया, तो ये कोई मतलब नहीं बनता है कि किस प्लेयर को नहीं चुना गया। इससे बस विवाद ही बढ़ता है, जो कोई प्लेयर कभी नहीं चाहेगा

Yashasvi Jaiswal के ड्रॉप होने पर क्या बोले Sunil Gavaskar?

दरअसल, भारत के टी20 विश्व कप विनिंग स्क्वॉड का हिस्सा होने के बावजूद यशस्वी जायसवाल को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। दूसरी तरफ, शुभमन गिल जो आईसीसी इवेंट में रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में थे, उनकी स्क्वॉड में ना सिर्फ वापसी हुई, बल्कि उन्हें उप-कप्तान बनाया गया। बता दें कि एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है, जिसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा।

संयोग से, जायसवाल और गिल दोनों आखिरी बार पिछले साल जुलाई में भारतीय टी20I टीम में शामिल हुए थे। अगर बात करें जायसवाल के T20I स्ट्राइक रेट की तो वह 164 है, जिसमें उन्होंने 23 मैचों में 723 रन बनाए हैं।

दूसरी ओर, गिल के नाम 221 मैचों में 139 की स्ट्राइक रेट से 578 रन हैं। जब गावस्कर को जायसवाल के टी20I नंबरों से अवगत कराया गया, जो गिल से कहीं बेहतर थे, तो महान क्रिकेटर ने कहा कि केवल 15 ही टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker