शुभमन गिल होंगे अंदर तो कौन जाएगा बाहर? सेलेक्शन को लेकर गंभीर-अगरकर के सामने बड़े सवाल

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी आज जब एशिया कप-2025 के लिए टीम का चयन करने बैठेंगे तो उनके सामने कई सवाल होंगे। शुभमन गिल का सेलेक्शन उनमें से एक सवाल है। इसके अलावा कई युवाओं के भविष्य का फैसला भी उन्हें करना है।

यूएई में अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए मंगलवार को जब राष्ट्रीय चयन समिति 15 सदस्यीय टीम चुनेगी, तो टेस्ट कप्तान और शुभमन गिल जैसे स्टार बल्लेबाज को पहले से सफल व संतुलित टी-20 सेटअप में फिट करना सबसे बड़ी चुनौती होगी।

गिल ने हाल में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 754 रन बनाए और कप्तान के रूप में खुद को स्थापित किया है लेकिन टी-20 प्रारूप में इस समय भारतीय टीम पहले से ही मजबूत व संतुलित नजर आ रही है। बड़ा प्रश्न है कि गिल को अगर टीम में शामिल किया जाता है तो किस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। एशिया कप नौ सितंबर से 28 सितंबर तक भारत की मेजबानी में खेला जाएगा।

बिना गिल-जायसवाल के हिट है टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टी-20 टीम का रिकार्ड शानदार रहा है। टीम ने पिछले 20 में से 17 मुकाबले जीते हैं यानी लगभग 85 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं। विशेष बात यह है कि इनमें से किसी भी मैच में न तो गिल खेले और न ही यशस्वी जायसवाल। यह बताता है कि बिना इन दो बड़े नामों के भी टीम का संतुलन बेहतरीन रहा है। यही वजह है कि चयनकर्ताओं के सामने अब यह ‘परेशानी’ है कि क्या गिल जैसे बड़े खिलाड़ी को जगह देने के लिए उन खिलाड़ियों को बाहर किया जाए, जिन्होंने पिछले एक साल में नियमित रूप से टीम को जीत दिलाई है।

शीर्ष तीन स्थानों के लिए जबरदस्त टक्कर
भारतीय टीम के शीर्ष तीन स्थान इस समय छह बल्लेबाज के बीच जबरदस्त मुकाबला है। अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने पिछले सीजन में भारत के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर गिल, यशस्वी जायसवाल और आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले साई सुदर्शन भी उतने ही दमदार विकल्प हैं। इसका मतलब है कि अगर गिल को शामिल किया गया, तो इनमें से किसी एक युवा और प्रदर्शनकारी बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ेगा।

शुभमन को टीम में शामिल करने का मतलब रिंकू सिंह को बाहर करना भी हो सकता है। इस बड़े हिटर ने मुख्य कोच गौतम गंभीर के दौर में कोलकाता नाइट राइडर्स या भारत के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।

उपकप्तान कौन?
गिल पहले टी-20 टीम में सूर्य के डिप्टी रह चुके हैं, लेकिन टेस्ट और वनडे प्रतिबद्धताओं के कारण उन्हें टी-20 से दूरी बनानी पड़ी। उनकी गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया। अक्षर ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, भले ही वह लंबे समय के लिए नेतृत्व विकल्प न हों। अब अगर गिल सीधे वापसी कर उपकप्तानी संभालते हैं, तो अक्षर को ‘कम महत्व’ मिलने की स्थिति बन सकती है। ऑलराउंडर में नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हैं, ऐसे में शिवम दुबे का चयन लगभग तय माना जा रहा है।

पेस अटैक की स्थिति
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह तो लगभग पक्के हैं। हार्दिक पांड्या भी बतौर तीसरे पेस विकल्प उपलब्ध रहेंगे। रिजर्व तेज गेंदबाज की दौड़ में हर्षित राणा सबसे आगे नजर आते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को इस समय टेस्ट विशेषज्ञ के तौर पर देखा जा रहा है। इसके अलावा अक्टूबर से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज सीरीज में बुमराह को आराम देने की योजना भी बन सकती है।

स्पिनरों की तिकड़ी
स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। वॉशिंगटन सुंदर की ऑलराउंड क्षमता उन्हें एक अतिरिक्त बढ़त दिला सकती है। दुबई और अबू धाबी की पिचें पूरी तरह स्लो नहीं होंगी, लेकिन वहां स्पिनरों को मदद मिलती ही है।

विकेटकीपर के लिए जुरैल व जितेश में टक्कर
इंग्लैंड दौर पर चोटिल होने के बाद ऋःषभ पंत फिलहाल चयन से बाहर हैं। ऐसे में संजू सैमसन के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा और ध्रुव जुरैल के बीच कड़ा मुकाबला होगा। जितेश ने आईपीएल में आरसीबी के लिए निचले क्रम में शानदार पारियां खेली हैं। वहीं ध्रुव जुरैल भी लंबे समय से टेस्ट में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker