हरजीत की बाजी लगा रहे युवक गिरफ्तार
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा कस्बा के भगत तालाब के पास हार जीत की बाजी लगा रहे दो लोगो को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया तथा दो अज्ञात लोग मौके से भाग गए। बीती शाम भगत तालाब के पास ताश के पत्तो में हारजीत की बाजी लगा रहे थे।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने मौक़े पर दविश देकर दो लोगो को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जिनके नाम जितेंद पुत्र बाबूलाल व अमित पुत्र स्वर्गीय अशोक है।
मालफड से 550 रुपये व जामा तलाशी लेने पर 350 रुपया व ताश के 52 पत्ते बरामद किए। वही दो लोग भाग गए। पुलिस दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर जुंआ खेलने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।