डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
हमीरपुर। जिलाधिकारी डा. चन्द्रभूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी जयंती समारोह 02 अक्टूबर को धूमधाम से मनाये जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की रूप रेखा तय करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को उनके विभागीय कार्यों के अनुरूप आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पहले से ही सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों व मलिन बस्तियों में साफ.सफाई सुनिश्चित कर लिया जाए। महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का माल्यर्पण किया जाए। उन्होंने कहा कि रात्रि में सभी प्रमुख स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने नगर निकायों एवं वार्डाे में साफ सफाई सुनिश्चित करने के दृष्टिगत सम्बंधित अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी, समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतें, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गणमान्य नागरिक व समाजसेवी उपस्थित रहें।