कस्बा कुरारा में जल निकासी की ब्यवस्था न होने से लोगो के घरो में भरा बरसात का पानी
कुरारा-हमीरपुर। कस्बा कुरारा में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण लोगो के घरों में बरसात का पानी घुस गया है। जिससे लोग परेशान हैं। वही पूर्व चैयरमेन माया बाल्मीकि ने पानी भरे हुए मोहल्ले में जाकर पीड़ित लोगों से मिलकर समस्या का समाधान करने की बात कही।
कस्बे के आधा दर्जन मोहल्ले में बरसात का पानी भर जाने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगो के घरों में पानी हिलोरे मार रहा है। तथा राजकीय इंटर कांलेज के सामने हाइवे पर डिवाइडर के ऊपर से पानी चल रहा है।
पूर्व चैयरमेन माया बाल्मीकि ने कस्बे के वार्ड 3 टेनरी मोहाल, वार्ड 2 पेयजल संस्थान के पीछे, मटेहना मोहाल वार्ड 01 लीलापुर घेरापुर, वार्ड 4 विधुत पावर हाउस, वार्ड 5 नांटंकी मैदान, नाला पार वार्ड 6, वार्ड 9 बस स्टैंड के पीछे नई बस्ती, व बेरी रोड में बरसात का पानी घरों में भर गया है।
जिससे कच्चे मकान गिर रहे हैं। बरसात का पानी निकलने के लिए नाला की जलकुंभी की सफाई न कराये जाने से पानी का निकास नही हो पा रहा है। इससे लोगो के सामने आवागमन की समस्या हो गई है। इससे आम जनमानस परेशान हैं। पूर्व चेयरमैन ने प्रशासन से जल निकासी की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है।