कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भरा बरसात का पानी
कुरारा-हमीरपुर। कस्बा कुरारा में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बरसात का पानी भर जाने से वहां रहने वाली छात्राओं को घर भेज दिया है।
विद्यालय जलमग्न हो जाने से वहां तक जाने की कोई व्यवस्था नही है। इस लिए शिक्षण कार्य ठप हो गया है। राजकीय इंटर कांलेज में पानी भर जाने से शिक्षण कार्य ठप हो गया है।
दीन दयाल उपाध्याय मांडल स्कूल के सामने व अंदर पानी भर जाने से शिक्षण कार्य ठप हो गया है। ब्लाक संसाधन केंद्र व प्राथमिक केंद्रीय विद्यालय में बरसात का पानी भर जाने से काम बंद हो गया है।