धूमधाम से मना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन
हमीरपुर। हमारे देश के यशस्वी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद में 17 से 02 अक्टूबरए तक चलने वाले सेवा पखवाडा कार्यक्रम के अन्तर्गत आज नगर पालिका परिषद हमीरपुर में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मोदी व्यक्तित्व नामक सात दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया।
जिसके मुख्य अतिथि बाबूराम निषाद सदस्य राज्य सभा द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया तथा प्रधानमंत्री के जीवन आदर्शों पर आधारित सचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
प्रदर्शनी अवलोकन के अवसर पर बाबूराम निषाद सदस्य राज्यसभा ने कहा कि प्रधानमंत्री बचपन से ही संघर्ष एवं अनेकों कठिनाईयों का सामना करते हुए अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किये हैं।
जिससे आज पूरे विश्व में उनकी कार्यशैली को सराहा जा रहा है। प्रधानमंत्री एक ईमानदार, मेहनती प्रशासक के साथ कार्यकर्ता एवं कुशल संगठन कर्ता रहे हैं। ऐसा साहस जो करिये उसी का नाम नरेन्द्र मोदी है।
उनके द्वारा किये गये अभूतपूर्व विकास को जन जन द्वारा सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी से हम सभी को सीख लेनी चाहिए तथा प्रधानमंत्री द्वारा किये गये कार्यों एवं मार्ग निर्देशन पर चलकर हम सभी को देश के विकास में सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने आयोजित प्रदर्शनी का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये ताकि जनपद वासी भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकें। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कर्मयोद्धा एवं गरीबों के मसीहा तथा कोरोना कार्यकाल में अन्य प्रदेशों तथा विदेशों में शिक्षा, व्यापार एवं जीवन यापन के लिए गये लोंगो के लिए संकटमोचक बनकर उनकी हर प्रकार से रक्षाए सुरक्षा कर उनको अपने घरों में पहुंचाया तथा उस दुखद घडी में उनके भरण पोषण के दायित्व को संभाला। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनके द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, शिवशंकर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा सकुन्तला निषाद, नीलम बाजपेयी, सीमा वर्मा, वेदप्रकाश आर्य, कल्लू सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।