विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत
हमीरपुर। विकासखंड मौदहा के ग्राम बिगहना स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इंचार्ज प्रधानाध्यापक चैधरी जफर महमूद ने बताया कि एक सप्ताह तक अध्यापकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नफीस अहमद तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामदीन की मौजूदगी में पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता और प्रदर्शनी में उत्कृष्ट सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया और पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका संगीता देवी ने किया। मुख्य रूप से ज्योति, नेहा सिंह, अर्चना तिवारी, दीक्षा ओमर, सत्यप्रकाश सोनी, मुमताजुद्दीन, शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।