सर्वोदय साहित्य सेवा संस्था का उद्घाटन समारोह 18 को
हमीरपुर। सर्वोदय साहित्य सेवा संस्थान हमीरपुर के प्रबंधक कमल किशोर ने बताया कि आज सर्वोदय साहित्य सेवा संस्थान की बैठक संस्था के निरीक्षक दिनेश चन्द्र आर्य सिद्वान्त के आवास में हुयी।
जिसमें सर्वोदय साहित्य सेवा संस्थान का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के विषय पर चर्चा हुयी। संस्था के प्रबधंक कमल किशोर कमल ने बताया कि संस्था का उद्घाटन समारोह 18 सितम्बर को रैन बसेरा नगर पालिका हमीरपुर में होगा व कवि सम्मेलन एवं पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम आयेजित किया जायेगा।
डा. धर्मात्मा प्रसाद गुप्ता की पुस्तक मुक्ता मुक्तक का विमोचन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. जमील राठवी, विशिष्ठ अतिथि डा. नागेन्द्रनाथ यादव अपर जिलाधिकारी न्यायिक, एवं राजबहादुर सिंह चक्री लखनऊ उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता नगर पालिका हमीरपुर के अध्यक्ष कुलदीप निषाद करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में कवि एवं शायर उपस्थित रहेंगे। मीटिंग की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जगदीश चन्द्र जोशी ने की। सभा में मुख्य रूप से संस्था के देशराज रचनाकर, पंकज कुमार, संदीप कुुमार, देवनारायण सोनी, रणविजय चक्रवर्ती,, प्रशांत कुमार, ब्रजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।