बालश्रम एवं बाल विवाह की रोकथाम के लिए बच्चों को किया गया जागरूक

– शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में हुआ आयोजन
बांदा। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक निर्देश पर जनपद में बाल अपराधों, बाल श्रम, बाल विवाह, मानव तस्करी आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आपरेशन मुस्कान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी की अध्यक्षता में थाना एएचटीयू, श्रम विभाग व जनसाहस संस्था की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के बालक एवं बालिकाओं को बालश्रम व बालभिक्षावृत्ति एवं बाल विवाह, मानव तस्करी, बच्चा चोरी और बच्चों के साथ घटित अपराधों एवं अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में जागरुक कर विस्तृत जानकारी दी गयी  ।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी, श्रम अधिकारी सुनील शुक्ला, परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती भावना श्रीवास्तव व जनसाहस संस्था से सुशील कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल वाजपेयी, थाना ए0एच0टी0यू0 प्रभारी शाहिद सिद्दीकी, का0 प्रशान्त यादव, का0 उदय सिंह, का0 रंजीत यादव, म0का0 स्वेतलाना मौर्य व म0का0 उपासना यादव आदि मौजूद रहे ।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker