हिंदी प्रवक्ता को सम्मानित कर गौ रक्षा समिति ने हिंदी दिवस मनाया

बांदा। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपने पदाधिकारियों सहित स्थानीय राजकीय इंटर कालेज पहुंचकर हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी विभाग के प्रवक्ता शिव मोहन नयन का पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

उसी दौरान श्री प्रजापति ने एक सवाल करते हुए कहा कि हम 14 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं हिंदी दिवस प्रवक्ता श्री नयन ने बताया कि भारत में तमाम तरह की भाषाएं बोली जाती है। लेकिन 14 सितंबर 1949 का वह दिन खास था संविधान सभा में एकमत के साथ हिंदी का राजभाषा का दर्जा दिया गया। यही कारण है कि 14 सितंबर को पूरे देश में धूमधाम से हिंदी दिवस मनाया जाता है। माननीय पंडित नेहरू जी ने सबसे पहले इस तारीख को चुना था।

सम्मान के दौरान जिला प्रमुख महेश जी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी को केवल        श् हिंदी दिवस श्के दिन याद करके हम लोग हिंदी का भला नहीं कर सकते बल्कि हिंदी हमारे दैनिक कार्य कलाप और व्यवहार में हमेशा दिखाई देनी चाहिए। उपस्थित सभी लोग ताली बजाकर सहमति प्रकट की और संकल्प लिया।

सम्मान आयोजन में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बांदा धर्मराज जी, फिजिक्स के प्रवक्ता श्री घनश्याम गुप्ता ,जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी, जिला मंत्री आलोक प्रजापति, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष धुरिया, पश्चिमी नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, उत्तरी नगर अध्यक्ष आदित्य सोलंकी, नगर मंत्री बद्री विशाल आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker