अवैध हरे गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
बांदा। पैलानी पुलिस द्वारा 17ण्6 किलोग्राम अवैध हरा गांजा बरामद करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त द्वारा अपने घर के पीछे सटे बाउन्ड्री के अन्दर खेत में अवैध रुप से गांजे की खेती की जा रही थी । थाना पैलानी के ग्राम मरझा से अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है ।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पैलानी पुलिस द्वारा पैलानी क्षेत्र के ग्राम मरझा से 17ण्6 किलोग्राम अवैध हरा गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया ।
गौरतलब हो कि थाना पैलानी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम मरझा में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर के पीछे बाउड्री के अन्दर खेत में अवैध रुप से गांजा की खेती की जा रही है
। सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना पैलानी पुलिस द्वारा छापेमारी की गई तो पाया गया कि खेत में बाड़े के अन्दर गांजा के पौधे लगे हुए है तथा एक व्यक्ति उसकी रखवाली कर रहा था । तत्काल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया ।
मौके से खेत में गांजे के हरे पेड़ बरामद हुए हैं जिसका वजन करने पर वह 17ण्6 किलोग्राम था । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुरेश सिंह पुत्र शिवमंगल सिंह निवासी मरझा थाना पैलानी बताया गया है।