पीड़ित ने डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार
नरैनी/बांदा। भूमि विवाद में परिवारिक भाइयो के साथ हुई मारपीट में एक भाई घायल अवस्था मे अस्पताल में दम तोड़ दिया।मृतक के पुत्र द्वारा मामले की सूचना थानां पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में दोषी लोगो के विरुद्ध कार्यवाही कर फाइनल रिपोर्ट लगाए जाने का कार्य किया।पीड़ित ने उप पुलिस महानिरीक्षक को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
फतेहगंज थानां क्षेत्र अंतर्गत कुलसारी गांव में बीते दो माह पहले भूमि के बंटवारे को लेकर आपस मे तीन भाइयों के बीच जमकर विवाद हुआ था।जिसमे बड़े भाई राजकिशोर व छोटे भाई रामफल शर्मा ने आपस मे मिलकर दूसरे नंबर के भाई जयराम शर्मा को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुचे जय राम शर्मा के पुत्र दीपक ने घायल अवस्था मे ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।तकरीबन दो माह तक अस्पताल में इलाज हुआ।जहां इलाज के दौरान जयराम शर्मा की मौत हो गयी।म्रतक के पुत्र ने फतेहगंज थाने में मामले की लिखित सूचना देकर आरोपी लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की।
लेकिन थानां पुलिस ने आरोपी लोगो के विरुद्ध 323,504,506,325 के तहत मामला पंजीकृत कर चार्ज शीट दाखिल कर फाइनल रिपोर्ट लगा दी।म्रतक के पुत्र दीपक शर्मा ने शुक्रवार के दिन पुलिस विभाग के उच्चधिकारियों को लिखित शिकायत देकर बताया कि लगातार मुझे जानमाल की धमकी दी जा रही हैं।मामले की पुनः विवेचना करा दोषी लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।