पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग
कुरारा-हमीरपुर। कस्बा कुरारा के लालमन पुलिया के पास हाइवे किनारे सब्जी की दुकान से बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नकदी सहित वहां रखे दाल व ग्रीन वैली मटर की बोरी चोरी करके ले गए। वही पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग थाना पुलिस से की है।
कुरारा कस्बा निवासी सुल्तान पुत्र सत्तार वार्ड 8 ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा व हार्ड डिस्क को तोड़ डाला तथा एलसीडी को तोड़ दिया।
तथा दुकान में रखी पचास किलो मसूर दाल की बोरी व पचास किलो ग्रीन वैली मटर की बोरी सहित कोल्डड्रिंक व रियल जूस का पूरा गत्ता व नकद गोलक से सात हजार पांच सौ रुपये नकद ले गए हैं।
सुबह चार बजे जब मैने दुकान खोली तो सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला। तब घटना की जानकारी हुई। तब थाने में घटना की जानकारी दी। वही उसी के समीप फल की दुकान चलाने वाले संतराम पुत्र देवीदयाल के दुकान से भी उसी रात में चोरी हुई थी।
पीड़ित ने इसकी तहरीर थाने में देकर कार्यवाही करने की मांग की है। जिस स्थान पर दोनो दुकान है। उसके चंद कदम पहले पुलिस की पिकेट डियूटी रहती है। फिर भी मेन हाइवे पर चोरी की घटनाएं होती है।