छात्र-छात्राओं को वितरित किये गये बैग
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा कस्बे के विख्यात हाईटेक कम्प्यूटर सेंटर द्वारा कोर्स पूरा करने पर आज उन्हें बैग आदि का वितरण किया गया। सेंटर के संचालक मनोज यादव ने बताया कि आज 75 छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर बैग वितरित किये गए है। हमारी संस्था हाईटेक कम्प्यूटर सेंटर जिले की सर्वाधिक कम्प्यूटर जांब देने वाली संस्था है। बैग पाकर विद्यार्थी प्रसन्न नजर आए।