आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी झुलसी
बांदा,संवाददाता। बबेरू में मंगलवार को खेतों पर काम कर रही किशोरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिस कारण वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
मामला भदेहदू गांव का है। अनुराधा पटेल पुत्री भोला प्रसाद परिजनों के साथ खेतों पर काम कर रही थी। इसी दौरान मेड़ पर मिट्टी डालते समय अचानक तेज बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट पर आने से अनुराधा गंभीर रूप से झुलस गई।
जैसे ही अन्य परिजनों ने देखा तो बेसुध हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। डा. रामनरेश पटेल ने बताया कि अनुराधा पटेल नाम की लड़की को परिजन लेकर आए थे। परिजनों के अनुसार आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वह झुलस गई थी। उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। उसका उपचार किया गया।