शेयर बाजार : लगातार दूसरे दिन गिरावट, इंफोसिस और एक्सिस बैंक गिरे
दिल्ली: शेयर मार्किट में लगातार गिरावट
भारतीय शेयर मार्केट आज गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 497.73 अंक या 0.89% गिरकर 55,268.49 पर और निफ्टी 147.15 अंक या 0.88% नीचे 16,483.85 पर बंद हुआ। BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1% की गिरावट आई।
इंफोसिस, एचयूएल, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और बजाज ऑटो निफ्टी के टॉप लूजर्स में रहे, जबकि बजाज फिनसर्व, JSW स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और कोल इंडिया बढ़त वाले टॉप शेयर रहे। मेटल, आईटी, फार्मा, ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स 1-2% की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट में बंद हुए।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विस के रिसर्च हेड विनोद नायर को मुताबिक वैश्विक आर्थिक मंदी पर चिंताएं और तेज हो गईं हैं क्योंकि वैश्विक कॉरपोरेट प्रमुखों ने भविष्य के अनुमानों को कम करना जारी रखा है। आज से शुरू होने वाली फेड की बैठक, जिसमें 75 बेसिस पॉइंट का रेट बनाए रखने की उम्मीद है, खासतौर से यह पश्चिमी बाजारों में मंदी की आशंकाओं पर आधारित है। भले ही घरेलू बाजार मजबूती दिखा रहा है, लेकिन पश्चिमी बाजार से स्पिलओवर का प्रभाव बना हुआ है।