गोशाला में अव्यवस्थाएं देख एनजीटी की टीम ने लगाई फटकार
उरई/जालौन,संवाददाता। कदौरा ब्लॉक क्षेत्र की गोशालाओं में जनवरी माह में ब्लाक अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता के कारण कई गोशालाओं में मवेशियों की मौत हुई थी। जिससे हिन्दू संगठनों में खासा रोष व्याप्त हुआ था।
मामला शासन स्तर पर जाने से आनन-फानन में डीएम ने जांच टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे। गठित टीम ने मामले को रफादफा करते हुए ठंडे बस्ते में डाल दिया था। एक समाजसेवी ने एनजीटी में मामले को रखा था।
एनजीटी ने गंभीरता दिखाते हुए बीडीओ को नोटिस भेजा था। जवाब न मिलने पर एनजीटी की चार सदस्यीय टीम ने गोशालाओं का निरीक्षण किया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड टीम के पहुंचते ही मातहतों के पसीने छूट गए।
चार सदस्यीय टीम ने कान्हा गोशाला का बारीकी से निरीक्षण करते हुए भूसे चारे की व्यवस्था सहित गोवंशी की संख्या सहित उनके रखरखाव तथा उनके द्वारा किए जा रहे गोबर तथा मृत मवेशियों के निस्तारण आदि की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
कान्हा गोशाला में टीम के सदस्यों ने पहुंचकर गोबर के ढेर को देखकर उस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसके निस्तारण के बारे में जानकारी ईओ सुनील कुमार सिंह से मांगी। उन्होंने टीम के सदस्यों को बताया कि गोवंशी के द्वारा किए जा रहे गोबर को खाद बनाकर तथा कंपोस्ट बनाकर उसे किसानों को बेचा जा रहा है।
गोशाला की आमदनी को बढ़ाया जा रहा है। उससे प्राप्त धन से गोशाला की व्यवस्थाओं को बेहतर किया जा रहा है तथा मृत गोवंशी को गड्ढा खोदकर उन्हें निस्तारण किया जाता है। टीम के सदस्य अवधेश कुमार त्रिपाठी व दीपा अरोड़ा ने ब्लाक क्षेत्र के कई गोशालाओं का निरीक्षण करते हुए अव्यवस्थाओं पर ब्लॉक अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई।
उन्होंने कहा कि गोवंशों से कई प्रकार का संक्रमण व बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है, जिसे गंभीरता से लें। इस मौके पर उनके साथ उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक, सीबीओ सुरेंद्र सिंह, बीडीओ ब्रजकिशोर सहित काफी संख्या ब्लाक कर्मचारी उपस्थित रहे।