अवैध कच्ची शराब शराब बनाने के उपकरण सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना जलालपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त वीरेंद्र पुत्र भागबली (उम्र 28 वर्ष) निवासी बिलगांव थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।
जिसके संबंध में थाना जलालपुर पर मुअसं. 98/22, धारा 60(2) आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक वकील अहमद, कांस्टेबल अभिषेक, रामनरेश शामिल रहे।