अवैध देशी रायफल व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना बिंवार पुलिस द्वारा अभियुक्त रमेश प्रजापति पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम बांधुर बुजुर्ग थाना बिवांर जनपद हमीरपुर को एक अवैध देसी रायफल 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी के आधार पर थाना बिंवार पर मुअसं0 136/22, धारा 3/25 आम्र्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक चित्रसेन सिंह, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार मौर्या, कांस्टेबल प्रसून पाण्डेय, मो. मोबीन शामिल रहे।