पुलिस मुठभेड़ में चोरी की 10 अदद मोटरसाइकिल बरामद
हमीरपुर। आज पुलिस लाइन मीटिंग हाल हमीरपुर में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आज थाना ललपुरा पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों जियालाल उर्फ श्रवण कुमार पुत्र कारे लाल व पप्पू उर्फ शिवकुमार पुत्र शिवसहाय को कुंडौरा रोड़ पर राजकीय शाक भाजी प्रक्षेत्र पौथिया हमीरपुर के गेट से करीब 200 मीटर आगे सड़क के दाहिनी तरफ बबूल के झाड़ी के पास गिरफ्तार किया गया। मौके से एक अभियुक्त भूपेन्द्र राजपूत उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम मवइया निकट ग्राम इमलिया थाना हरपालपुर छतरपुर मध्य प्रदेश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
अभियुक्तों के कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिसके आधार पर थाना ललपुरा पर मुअसं. 77/22, धारा 307/504/41/411/413 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की जामा तलाशी से दो तमंचा, दो खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
जिसके सम्बन्ध में मुअसं. 78/22 व मुअसं. 79/22, धारा 3/25 आम्र्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। यह अन्तर्राज्यीय गिरोह है। जो उप्र. व मप्र. में चोरी आदि की घटना कारित करते है। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजहर जमाल, उपनिरीक्षक योगेश कुमार शुक्ला, कांस्टेबल बबलेश कुमार, संजीत कुमार, स्वान्निल, प्रतीक कुमार सिंह थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर शामिल रहे।