पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो लगा ली फांसी
बाँदा,संवाददाता। बबेरू के आहार गांव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो इसी बात से नाराज होकर साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बबेरु कोतवाली क्षेत्र के आहार गांव के रहने वाले राजेश कुमार पुत्र फूलचंद उम्र 37 वर्ष ने गुरुवार की रात कमरे के अंदर से दरवाजा बंद कर छत में लगे पंखे पर साड़ी के सहारे से फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब पत्नी पिंकी देवी गई तो अंदर से दरवाजा बंद था।
काफी देर तक कोई जवाब न मिलने पर पत्नी ने अन्य परिजनों को सूचना दी। परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो युवक का शव पंखे से लटकता मिला। वहीं, मृतक राजेश कुमार के साले संजय कुमार के ने बताया कि वह अक्सर शराब पीकर घर आता था। इससे पति-पत्नी के बीच विवाद होता था।
इसी बात को लेकर गुरुवार को भी पति पत्नी में विवाद हुआ था। बहन पिंकी देवी उसे खाना देने के बाद घर से बाहर चली गई, उसका खाना भी उसी तरह कमरे में रखा मिला है। वहीं, परिजनों के द्वारा बताया गया कि मृतक तीन भाई हैं, जिसमें युवक दूसरे नंबर का था।
मृतक राजेश कुमार की शादी बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव में हुई थी, जिसमें एक लड़का और एक लड़की है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक के ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।