अतर्रा में दुकानदार ने ग्राहक को जमकर पीटा
बाँदा,संवाददाता। जिले के अतर्रा में मोबाइल खरीदने के दौरान हुए विवाद में दुकानदार ने साथियों के साथ मिलकर ग्राहक को जमकर पीट दिया। युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बिसंडा रोड़ स्थित दुकान से शैलेंद्र पुत्र किताब सिंह (25) निवासी पिपराहरि नरैनी मोबाइल खरीदने पहुंचा था।
कीमत को लेकर उसकी दुकानदार से बहस होने लगी। जिस पर दुकानदार गौरव गुप्ता और अभय गुप्ता ने अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद शैलेंद्र को सब मिलकर पीटने लगे। धारदार हथियार से उस पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा।
इसके बाद सीधे अतर्रा थाने पहुंचा। आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण करवाया। शैलेंद्र ने बताया कि वह अपने गांव से बिसंडा रोड़ स्थित एक दुकान से मोबाइल खरीदने आया था।
एक मोबाइल पसंद नहीं आया तो दूसरा दिखाने को कहा। उसकी कीमत भी ज्यादा दी। इसी बात को लेकर उसकी दुकानदार से कहासुनी होने लगी। जिसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। उसे जमकर पीटा गया।