फांसी पर लटका मिला गर्भवती महिला का शव
उरई/जालौन,संवाददाता। आटा थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला का शव घर पर में फांसी पर लटकता मिला है। शव के फंदे पर लटके मिलने की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं मायके वालों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने ससुरालीजनों पर लड़की की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। घटना आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम परासन की है। बताया गया कि हमीरपुर जनपद के ग्राम मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव परछा निवासी रामबाबू ने अपनी पुत्री कुसुमा का विवाह आटा थाना क्षेत्र के ग्राम परासन निवासी रंजीत के साथ छह साल पहले किया था।
शुक्रवार की सुबह कुसमा का शव घर पर ही कमरे में गमछे से लटका हुआ था, जिसे देख घरवालों के होश उड़ गए, महिला के फांसी लगाए जाने की सूचना कुसमा के ससुर फूलसिंह ने उसके पिता रामबाबू के साथ आटा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर आटा थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप गौतम के साथ सीओ राम सिंह और लड़की के परिजन मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस ने जांच करते हुए शव को नीचे उतारा और फॉरेंसिंक टीम की मदद से मामले की जांच शुरू करा दी। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है।
वहीं कुसमा के पिता रामबाबू ने लड़की के ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया। मृतका के पिता का कहना है कि बेटी का शव संदिग्ध हालत में गमछे से लटक रहा था पर उसका आधा शरीर जमीन पर रखा हुआ था।
रामबाबू के अनुसार उसकी पुत्री कुसुमा छह महीने की गर्भवती थी। उन्होंने दामाद, ससुर व सास पर हत्या का आरोप लगाया है। रामबाबू का कहना है कि ससुरालीजनों ने कुसुमा की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। फिलहाल पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।