कूूड़़े के ढेेर में लगी आग
कुरारा-हमीरपुुर। कस्बा कुरारा के पुराने तेल डिपो के पास सड़क किनारे कूड़े के ढेर में दोपहर में अचानक आग लग जाने से डिपो के अंदर खेत में खड़े फसल अवशेष में आग लग गई जो फैलकर श्रीराम इंटर कालेज तक पहुंच गई। वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया दमकल दस्ते को भी सूचित किया गया।
कस्बे के बाहर पुराना मिट्टी के तेल का डिपो बना है। इसी डिपो से क्षेत्र के कोटेदारो को मिटृटी के तेल की सप्लाई प्रतिमाह होती रही है। अब यह डिपो बंद पड़ा है।
तथा इसी के समीप पेट्रोल पंप बना हुआ है। दोपहर में तेल डिपो के बाहर कूड़े में आग लग जाने से सड़क से लेकर इण्टर कांलेज तक आग का तांडव रहा। तथा तेल डिपो के अंदर फसल अवशेष जल गए। वही दमकल विभाग को आगजनी की जानकारी दी। तब उसने आकर आग पर काबू पाया। इससे पहले विद्यालय में कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया।