आंगनबाड़ी केंद्र में सुपोषण दिवस मनाते हुए टेक होम राशन का हुआ वितरण
कुरारा-हमीरपुर। बाल विकास सेवा एवम पुष्टाहार विभाग के सामुदायिक गतिविधि कलेंडर 2022-23 के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित की जाने वाली सामुदायिक गतिविधियों में क्षेत्रीय मुख्यसेविका मीना ठाकुर व प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शशिप्रभा के निर्देशन में आज विकास खंड कुरारा के ग्राम पंचायत पारा में आंगनबाड़ी कार्यकत्री रजनी दीक्षित द्वारा अपने केंद्र में बच्चों के वजन व लंबाई की जांच करते हुए वजन दिवस मनाया।
उसके बाद बच्चों के साथ आए हुए अभिभावकों के साथ बैठकर बच्चों के पोषण के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए सुपोषण दिवस का आयोजन किया गया। तत्पश्चात लाभार्थी गर्भवती व धात्री 12 महिलाओं को 1 पैकट तेल, 1 किलो चना दाल, 1.500 किलो ग्राम दलिया, 06 माह से 03 वर्ष के 31 लाभार्थियों को 1 पेकेट तेल 1 किलो चना दाल पैकिट 1 किलो दलिया, 03 वर्ष से 06 वर्ष के 34 बच्चों को 500 ग्राम चना दाल 500 ग्राम दलिया का पैकेट देते हुए टेक होम राशन का वितरण किया गया।
उक्त सुपोषण दिवस में गांव के कृष्ण कुमार, छोटू, अनिल पाल, सुरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, शिवबदन, कुशमा, सरिता, मनीषा, पिंकी, डा.अमित दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।