डीएम ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों में बांटी किताबें
उरई/जालौन,संवाददाता। शिक्षा का स्तर उच्च और गरीब बच्चों को शिक्षा मिले। इसके लिए जालौन की डीएम लगातार प्रयास कर रही है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज उच्च प्राथमिक कम्पोजिट स्कूल सरसौखी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गांव के पास स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले घुमंतू परिवार के 22 बच्चों का नामांकन कराया।इस दौरान बच्चों को यूनिफॉर्म, बैग, कॉपी व पेन्सिल आदि वितरित किया गया।
उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं में अलग-अलग प्रतिभा होती है। जिसको शिक्षक आगे बढ़ाने का कार्य करें।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत क्षेत्र के शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराया जाए।
इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने अवगत कराते हुए बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसौखी में आज 43 बच्चों का नामांकन कराया गया।
अब तक इस विद्यालय में 143 नामांकन कराए जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करना शासन और प्रशासन का पहला कर्तव्य।
उन्होंने समस्त अध्यापक, अध्यापिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जाए। जिससे कि बच्चों का भविष्य बन सके। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पढ़ाया साथ ही बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया। उन्होंने बच्चों को टॉफी चॉकलेट आदि वितरित की।