अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के जल्ला गांव के काली मंदिर के सामने से जखेला मार्ग पर सन्दिग्ध हालात में जा रहे युवक के पास से पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध गांजा ले जाते समय गिरफ्तार किया है। वही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
क्षेत्र के जल्ला गाँव से जखेला जाने वाले सम्पर्क मार्ग के किनारे थाना ललपुरा के कुम्हऊपुर गाँव निवासी सूरज सिंह उर्फ बंटा पुत्र रामप्रकाश ठाकुर सन्दिग्ध हालात में झोला लिए खड़ा था।
तभी उपनिरीक्षक सजंय सिंह हमराह के साथ गश्त पर जा रहे थे। पुलिस को देखकर वह तेज कदमो से जाने लगा तब उसको रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसकी तौल करने पर एक किलो 300 ग्राम निकला। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तथा जेल भेज दिया गया है।