इस दिन से आम जनता के लिए खुलेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, एंट्री रहेगी फ्री

अगर आप दिल्ली में हैं और किसी खूबसूरत जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार खबर है। राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित अमृत उद्यान 3 फरवरी से आम जनता के लिए खुलने जा रहा है। बता दें, यह उद्यान विजिटर्स के लिए 31 मार्च तक खुला रहेगा। आइए, जानते हैं बुकिंग से जुड़ी हर जरूरी डिटेल।

क्या आप राष्ट्रपति भवन की खूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं? अगर हां, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि वह समय आ गया है जिसका सबको इंतजार था।

राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित ‘अमृत उद्यान’ (Rashtrapati Bhavan Amrit Udyan) के दरवाजे अब आम जनता के लिए खुलने जा रहे हैं। राष्ट्रपति सचिवालय ने घोषणा की है कि आप 3 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक इस शानदार उद्यान की सैर कर सकते हैं।

कब और कैसे मिलेगी एंट्री?
अमृत उद्यान घूमने का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक तय किया गया है। ध्यान रखें कि एंट्री के लिए अंतिम समय शाम 5:15 बजे का है।

छुट्टी: रखरखाव के कारण उद्यान हर सोमवार को बंद रहेगा। इसके अलावा, 4 मार्च को होली के मौके पर भी यह बंद रहेगा।
प्रवेश शुल्क: सबसे अच्छी बात यह है कि अमृत उद्यान में सभी विजिटर्स के लिए एंट्री बिल्कुल फ्री है।

कैसे करें बुकिंग?
उद्यान घूमने के लिए आप अपना स्लॉट ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक कर सकते हैं:

ऑनलाइन बुकिंग: आप आधिकारिक वेबसाइट visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जाकर अपनी विजिट बुक कर सकते हैं (How to book Amrit Udyan tickets online)।
ऑफलाइन बुकिंग: अगर आप सीधे वहां पहुंचना चाहते हैं, तो राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 के बाहर सेल्फ-सर्विस कियोस्क उपलब्ध हैं, जहां से आप अपना पास प्राप्त कर सकते हैं।
Amrit Udyan opening date

आने-जाने के लिए शटल बस सेवा
बिजिटर्स की सुविधा के लिए विशेष शटल बस सेवा का इंतजाम किया गया है।

कहां से: केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक।
समय: यह सेवा सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
फ्रीक्वेंसी: बसें हर 30 मिनट में चलेंगी।
पहचान: आप इन बसों को आसानी से पहचान सकते हैं क्योंकि उन पर ‘Shuttle Service for Amrit Udyan’ का बैनर लगा होगा।

क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं?
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, केवल कुछ खास वस्तुओं को ही अंदर ले जाने की अनुमति है। आप अपने साथ नीचे दी गई चीजें ले जा सकते हैं:

मोबाइल फोन
इलेक्ट्रॉनिक चाबी
पर्स और हैंडबैग
पानी की बोतल
बच्चों के दूध की बोतल
छाता

नोट: ऊपर बताई गई चीजों के अलावा किसी भी अन्य वस्तु को उद्यान के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker