मारपीट करने व सरकारी शौचालय गिरा देने की तहरीर
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के भटपुरा जलाला गांव निवासी ग्रामीण ने सरकारी शौचालय व बरामदा के पिलर गिरा देने व मना करने पर मारपीट की तहरीर थाने में देकर कार्यवाही करने की मांग थाना पुलिस से की है।
क्षेत्र के भटपुरा गाँव निवासी रामअवतार पुत्र बलिराम ने थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरे पारिवारिक कल्लू, उसका पुत्र पंकज, भांजा रानू व श्यामू आये दिन तंग करते हैं। तथा घर मे घुसकर तीन बार मारपीट कर चुके हैं। इनके दबाव के कारण व गरीबी के कारण रिपोर्ट करने नही आ सका।
इसके चलते उन्होंने पिलर गिरा दिया था घर के पीछे बनी सरकारी शौचालय को भी इन्होंने गिरा दिया जिसको मैं बनवाने में सक्षम नहीं हूँ। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग थाना पुलिस से की है।