पारिवारिक कलह बनी आत्महत्या की वजह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत
उरई/जलौन,संवाददाता। जिले के एट में शुक्रवार सुबह रिटायर चपरासी ने पारिवारिक कलह के चलते मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। वहां से गुजर रहे किसानों ने शव को ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ देख और तत्काल सूचना गेटमैन को दी।
वहीं, गेटमैन की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक की शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचना दी गई।
बता दें कि थाना क्षेत्र के ग्राम जखौली निवासी 62 वर्षीय संतोष बाल्मीकि ने ग्राम पिंडारी गांव के नजदीक से निकली झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी के सामने शुक्रवार सुबह के समय कूदकर जान दे दी।
जब खेतों पर किसान काम करने जा रहे, तो उन्हें ट्रैक के किनारे क्षत-विक्षत हालत में शव पड़ा दिखाई दिया। इसकी सूचना नजदीक पर बने गेटमैन का दी गई। मौके पर पहुंची स्थानीय जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं, पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन रेलवे ट्रैक के किनारे पहुंचे। परिजनों ने बताया कि संतोष वल्मीक सरकारी स्कूल में चपरासी पद पर थे। वो कुछ साल पहले रिटायर हुए थे और घर पर ही रहते थे।