अभियान में खोजे गए 33 टीबी मरीज, इलाज शुरू
नौ से 22 मार्च तक चला सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान
मुस्करा ब्लाक में सर्वाधिक 12 मरीज किए गए चिन्हित
2.36 लाख की आबादी के बीच खोजे गए संभावित मरीज
हमीरपुर। जनपद में नौ से 22 मार्च तक चले सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान (एसीएफ) में 33 नए मरीज चिन्हित किए गए हैं। इन सभी मरीजों का उपचार शुरू करा दिया गया है।
जनपद की 2.36 लाख आबादी के बीच अभियान चलाया गया था। कुल 603 संभावित मरीजों के बलगम की जांच हुई थी, जिसमें 33 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. महेशचंद्रा ने बताया कि इस बार जनपद की कुल आबादी में से 2.36 लाख आबादी के बीच संभावित टीबी रोगियों को खोजने के लिए 47236 घरों में दस्तक देने को 89 टीमें गठित की गई थीं।
इन टीमों की निगरानी को 20 सुपरवाइजर लगाए गए थे। डीटीसी हमीरपुर के अंतर्गत एकमात्र टीबी ग्रसित रोगी मिला है।
राठ ब्लाक में आठ, मौदहा में छह, मुस्करा में 12, सरीला में छह सहित कुल 33 टीबी रोगी मिले हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 2.10 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई। 603 बलगम के नमूनों की जांच हुई।