148 गांवों में दिल्ली की करा रही है परियोजना का काम
मौदहा और सुमेरपुर ब्लाक के 148 गांवों में जलापूर्ति के लिए यमुना नदी किनारे पत्योरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजना के कार्य कराने के लिए एसपीएमएल- जेडब्ल्यूआईएल (जेवी) नई दिल्ली बीते साल से यहां डेरा जमाए है।
दोनों ब्लाकों के गांवों में जलापूर्ति कराए जाने के लिए परियोजना के सभी कार्य पिछले साल 31 दिसम्बर तक विधानसभा चुनाव से पहले पूरे कराए जाने थे लेकिन यह परियोजना आज भी पूरी नहीं हो सकी।
हमीरपुर के एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव ने बताया कि 336.98 लाख रुपये की परियोजना में 45 एमएलडी का एक इन्टेकबेल, 45 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व 46 ओवर हेड टैंक के निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था तेजी से करा रही है।