207 गांवों में परियोजना का आगरा की पीएनसी के हवाले
जिले के कुरारा ब्लाक के 39 गांवों में परियोजना को धरातल पर लाने के लिए आगरा की पीएनसी इन दिनों निर्माण कार्य कराने में जुट गई है।
एडीएम नमामि गंगे ने बताया कि कुरारा ब्लाक के हरौलीपुर ग्राम समूह पेयजल योजना भूगर्भ जल आधारित है जिसमें 9 एमएलडी का एक इन्टेकबैल, 8 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व 12 ओवर हेड टैंक के निर्माण कराए जा रहे है।
यह परियोजना 242.65 लाख रुपये की है जिससे मुस्करा, राठ, गोहांड व सरीला ब्लाक के 168 गांवों में भी जलापूर्ति जल्द ही शुरू होगी।
चारों ब्लाकों के गांवों के लिए 135 नलकूपों के साथ 123 ओवर हेड टंैकों के निर्माण भी कार्यदायी संस्था करा रही है। बताया कि अभी तक 55 फीसदी कार्य हुए है।