गोशाला व्यवस्था सुधार को लेकर ग्रामीणों का हंगामा
उरई/जलौन,संवाददाता। डकोर क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट चल रहा है। ग्राम पंचायत मुहम्मदाबाद में भी आडिट किया गया।
इस दौरान किसानों ने पंचायत स्तर पर लाखों रुपये की लागत से खोली गई गोशाला सुधार की मांग को लेकर हंगामा किया।
डकोर ब्लाक के ग्राम मुहम्मदाबाद में सोशल ऑडिट बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई।
ऑडिट टीम के ब्लाक कोआर्डिनेटर गजराज सिंह ने ग्रामीणों की मौजूदगी में विकास कार्यों की पूछताछ की। अधिकांश किसानों ने अन्ना मवेशियों की व्यवस्थाओं को सुधारने को कहा।
किसानों ने बताया कि पूरा वर्ष बीतने को है। लेकिन अभी तक अन्ना मवेशियों पर लगाम नहीं लग सकी। खेतों में बुवाई का कार्य चल रहा है।
लाखों रुपये की लागत से अस्थाई गोशाला का निर्माण किया गया है। लेकिन किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। अन्ना मवेशिया की वजह से फसलें खराब हो गई थी।
अब अगर व्यवस्थाएं नहीं सुधारी गई तो किसान प्रदर्शन को विवश होंगे। इस पर ब्लॉक कोआर्डिनेटर ने आश्वासन दिया कि शासन से बजट आते ही व्यवस्थाओं को सुधार लिया जाएगा।
इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी राणा इंद्रजीत सिंह, प्रधान भगवानदास वर्मा, गिरजाशंकर आदि मौजूद रहे।