पुणे नगर निगम चुनाव से पहले अजित पवार से मिले रविंद्र धंगेकर

शिवसेना नेता रविंद्र धंगेकर ने पुणे नगर निगम चुनाव से पहले एनसीपी नेता अजित पवार से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद धंगेकर के एनसीपी में जाने की चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि धंगेकर ने इन दावों का खंडन कर दिया। अजित पवार से बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए धंगेकर ने कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ता अजित पवार से मिलना चाहते थे। गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। गठबंधन पर चर्चा एकनाथ शिंदे करेंगे। वही फैसला करेंगे।’
पिंपरी चिंचवाड़ के बाद पुणे में भी एनसीपी और एनसीपी एसपी का गठबंधन
रविंद्र धंगेकर की अजित पवार से मुलाकात ऐसे समय हो रही है, जब पिंपरी चिंचवाड़ के बाद पुणे नगर निगम के लिए भी अजित पवार और शरद पवार की पार्टियों ने हाथ मिला लिया। एनसीपी एसपी के विधायक रोहित पवार ने सोमवार को यह जानकारी दी। पत्रकारों से बात करते हुए रोहित पवार ने कहा, दोनों पार्टियां अपने-अपने चुनाव चिन्हों पर चुनाव लड़ेंगी। दिलचस्प बात ये है कि एनसीपी के साथ गंठबंधन को लेकर एनसीपी एसपी के नेता शरद पवार बातचीत में शामिल नहीं हुए और उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।





