जिला होम्योपैथिक कार्यालयऔर अस्पताल में मिली खामियां, जिलाधिकारी ने तीन का वेतन रोका
वेतन रूके जाने वालों में जिला होम्योपैथिक अधिकारी भी शामिल
बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल बुधवार को अचानक जिला होम्योपैथिक अधिकारी के कार्यालय पहुंच गए, जहां जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार दुबे के कार्यालय में ताला बंद मिला।
जिलाधिकारी ने मौजूद स्टाफ से पूछताछ की, संतोषजनक जवाब न मिलने पर जिला होम्योपैथिक अधिकारी प्रमोद कुमार दुबे का वेतन रोक दिया ।
इसके बाद जिलाधिकारी राजकीय जिला होम्योपैथिक अस्पताल पहुंचे यहां की इंचार्ज डाक्टर ऊषा अस्पताल में अनुपस्थित मिली डी एम ने डा. ऊषा का भी अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया।
जिलाधिकारी यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का बारीकी से निरीक्षण किया दवा के रख रखाव, गन्दी यूनिफॉर्म, रजिस्टर मेंटेन न होने से नाराज डी एम ने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के फार्मासिस्ट जगनन्दन का भी अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय में स्टॉक रजिस्टर पिछले 09 माह से नहीं भरा गया है।
इसके अलावा जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार दुबे न सिर्फ अनुपस्थित पाए गए बल्कि उनके कार्यालय में ताला लटका मिला।
इसी तरह एलडीसी नीरज कुमार अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कार्यालय में ताला बंद मिला उससे स्पष्ट है कि जिला होम्योपैथिक अधिकारी नियमित कार्यालय में नहीं बैठते हैं।उनके के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।