टीम ए ने बी को हरा कर जीता ट्रायल मैच
बांदा,संवाददाता। उत्तर प्रदेश क्र्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को यहां स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-14 व अंडर-16 बालक वर्ग का ट्रायल मैच हुआ।
टॉस जीतकर टीम ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 207 रन बनाए। प्रत्यूष सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 58 रनों का स्कोर बनाया।
ज्ञान यादव ने 36 और सुमित कुशवाहा ने 26 रनों का योगदान किया। टीम बी के बॉलर अनुग्रह ने 3 विकेट लिए।
हर्षित सोनी और अभिनव गुप्ता ने एक-एक विकेट गिराया। लक्ष्य हासिल करने के लिए टीम बी 9 विकेट खोकर 205 रनों पर ही आलआउट हो गई। देवांश ने 80 रन बनाए। अनुज ने 26 और शांतनु चैहान ने 21 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम बी के बॉलर वैभव यादव ने 3 विकेट लिए।
सौरभ सिंह और अभय ने 2-2 विकेट गिराए। मैच की शुरूआत उप क्रीड़ाधिकारी शैलेंद्र कुशवाहा और कबड्डी कोच कमल यादव ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर की।
जिला क्रिकेट संघ सचिव वासिफ जमां खां, आयोजक अजय यादव सहित प्रदीप गुप्ता, सैय्यद मोहम्मद अहमद मगरबी, कोच जीतू यादव इत्यादि मौजूद रहे।